देवरिया, मई 2 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीटी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा गौरीबाजार में टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु शुक्रवार को निःशुल्क टीकाकरण कराया गया। यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान स्कूल और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय के चेयरमैन एमएन त्रिपाठी ने कहा कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं । समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने सहयोग के लिए एएनएम सरिता यादव, सुपरवाइजर अरुणेश धर द्विवेदी, आशा कार्यकत्री लालमती, अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस शिक्षक, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहें। वहीं नगर पंचायत किसान नगर में फैले चेचक पर नियंत्रण के लिए सीएचसी अधीक्षक डा. बीएन गिरी के ...