सहारनपुर, मई 18 -- शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। अपने रक्तचाप को मापें, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक स्वस्थ जीवन जिएं थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत एसबीडी जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी/पीएचसी केंद्रों और मानव मंदिर वृद्ध आश्रम में व्यापक जांच की गई। एसबीडी जिला अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में आयोजित शिविर में जनरल फिजीशियन डॉ. अनिल कुमार वोहरा ने 242 लोगों की ब्लड प्रेशर जांच की, जिसमें 15 मरीजों का रक्तचाप सामान्य से अधिक पाया गया। साथ ही मरीजों को मधुमेह और बीपी से जुड़ी सलाह व काउंसलिंग भी दी गई। वृद्ध आश्रम में 57 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अर्बन हेल्थ टीम द्वारा किया गया। डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अजेन्द्र मलिक, डॉ. कपिल देव, डॉ. कुनाल जैन, खालिद हुसैन आदि...