रुडकी, सितम्बर 17 -- क्षेत्र के मुंडलाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। शिविर में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ गुलबहार ने बताया कि शिविर में कई मरीजों का चेकअप किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। कुछ मरीजों के लिए रक्त जांच भी निर्धारित की गई, जो मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी। इस अवसर पर फार्मासिस्ट विपिन कुमार, एसए सिद्दीकी और क्षेत्र की एएनएम भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...