कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। ब्रह्मानंद कॉलेज के सांस्कृतिक क्लब ऊर्जा और हेल्थ हाइजीन समिति की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के 250 विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर की टीम ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नेत्र और डेंटल परीक्षण किया। डॉ. रियाजत अली ने विद्यार्थियों को सीपीआर तकनीक भी सिखाई। इससे पहले प्राचार्य प्रो. विवेक द्विवेदी ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। हेल्थ हाइजीन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. अर्चना पांडेय ने डॉक्टर की टीम और अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में अनूप चतुर्वेदी, प्रो. अरविंद पांडेय, प्रो. रूमी, प्रो. अक्षय, प्रो. सुनील सिंह, प्रो. रीता अवस्थी, डॉ. मधु सहगल, अनविका सचान, आकांक्षा सिंह, अनन्या आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...