बागेश्वर, जुलाई 18 -- नगर पालिका परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें उपयुक्त उपचार की सलाह दी गई है। दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में जनरल फीजिशियन, टीबी चेस्ट फीजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। मेडिकल कालेज अल्मोड़ा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि शिविर में 50 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें अधिकतर हृदय रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, शुगर, तथा बालरोग के मरीज थे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रमोदसिंह जंगपांगी, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अजय आ...