काशीपुर, सितम्बर 18 -- बाजपुर। वार्ड नंबर एक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्र पर स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। सुल्तानपुर पट्टी पीएचसी के चिकित्सक डॉ. खालिद ने 58 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित कीं। सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा चल रहा है। यहां एएनएम मनविंदर कौर, निशा चौहान, आशा देवी, रीता कश्यप, मनोज देवी, संतोष, प्रेम देवी, मैना यादव, गीता देवी, शशि वाला, राजरानी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...