मोतिहारी, सितम्बर 11 -- स्वास्थ्य शिविर में करीब डेढ़ सौ मरीजों की हुई जांच सिकरहना। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को सहकारिता विभाग द्वारा ढाका प्रखंड परिसर स्थित जनप्रतिनिधि भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी व बीसीओ राजवल्लभ कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी द्वारा मरीजों की जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यकतानुसार मुफ्त में दवा दी गयी। अपने स्वास्थ्य की जांच कराने में कई अधिवक्ता भी शामिल थे। करीब डेढ़ सौ मरीजों की जांच शिविर में की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...