कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर दक्षिण। दामोदर नगर स्थित एक स्कूल में रविवार को सामाजिक संस्था सच्चे दोस्त फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें करीब 450 लोगों ने लोगों ने अपनी जांचें व परामर्श लिया। सर्द मौसम में सबसे अधिक हृदय संबंधी समस्याओं से ग्रस्त लोग पहुंचे। पार्षद योगेंद्र शर्मा, विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान, मनोज भदौरिया, शहद बाजेपई, संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग बाजेपई ने सामाजिक समरसता, युवाओं की भागीदारी, जरूरतमंदों की सहायता एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय संयोजक अनुराग बाजपेयी ने कहा कि सच्चे दोस्त फाउंडेशन का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। सचिव विराज भदौरिया ने संगठन की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से अधिक ...