संभल, मई 10 -- जायन्ट्स ग्रुप ऑफ वुमेन शिखर के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने अस्थमा से संबंधित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी। आजाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वुमेन शिखर की पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा अस्थमा के मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। जिसमें अस्थाम के मरीजों की जांच कर चिकित्सकों ने दवाइयां दी। इस दौरान सेंट्रल कमेटी की मेंबर सुधा चौधरी ने बताया कि अस्थमा के मरीजों को समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहना चाहिए। ठंडी चीज नहीं खानी चाहिए और अलोम विलोम योग करना चाहिए। जिससे उन्हें सांस लेने में आसानी हो। ग्रुप अध्यक्ष शोभा शर्मा ने बताया कि इस समय एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और सीने में कफ जमा हो जाता है जिससे हमें सांस लेने में ...