बिजनौर, दिसम्बर 8 -- स्वयंसेवी संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन सहित विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की गई। रविवार को श्री मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन सहित जनरल सर्जन, स्त्री और प्रसूति रोग, नेत्र रोग, तथा बाल रोग विशेषज्ञ ने 80 लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान मोतियाबिंद की शिकायत के चलते 09 लोगों को मुफ्त उपचार तथा ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर दो विद्यालयों के छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित की गई। कालागढ़ की नई कॉलोनी स्थित विद्या मंदिर तथा गांव भिक्कावाला स्थित विद्या मंदिर के 85 छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित की गई। इसके अलावा 5 अध्यापक, 7 अध्यापिकाओं को ड्रेस तथा 2 चतुर्थ कर्मियों को गरम कम्बल भेंट करके सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्...