पाकुड़, जुलाई 10 -- स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों का किया गया ईलाज पाकुड़िया। एसं आयुष्मान आयोग आरोग्य मंदिर चौकीशाल में बुधवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत एक्टिव केस सर्च के दौरान पाए गए मरीजों के लिए स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया। इसमें मलेरिया, कालाजार, डेंगू, फाइलेरिया टीवी, कुष्ठ, एनीमिया, उच्च रक्तचाप, कैंसर, मधुमेह पीड़ित रोगी का इलाज किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी गांवों में एकीकृत सक्रीय खोज अभियान चलाया गया था। इस दौरान पाए गए मरीज का इलाज किया जा रहा है। मौके पर डॉ. प्रीतम कुमारी, संजय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, विनोद टुडू, शैलेंद्र सोरेन, सीएचओ सुषमा कुमारी टुडू, एएनएम मंजुला हेम्ब्रम, दयालुता मुर्मू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...