अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नवंबर व दिसंबर में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में छह हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया। आधुनिक मशीनों की मदद से टीबी के अलावा एचआईवी, हैपेटाइटिस सहित अन्य जांच भी की गईं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन व कर्मचारियों को उनके घर और कार्यस्थल के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। साथ ही टीबी, एचआईवी व अन्य संक्रामक रोगों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना रहा था। रोडवेज में कार्यरत चालक-परिचालकों की जांच भी की गई। इसके लिए बुद्ध विहार डिपो, अतरौली रोडवेज बस स्टैंड, सेटेलाइट बस स्टैंड पर शिविर लगाए गए। दो माह में 6,700 लोगों की जांच की गई। संक्रमित मिले लोगों के उपचार की व्यवस्था नजदीकी चिकित्सा इकाइयों में करा...