मोतिहारी, जुलाई 24 -- रक्सौल,। भारत सरकार व नेपाल सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत पर्सा, बारा, धनुषा, अछाम और मनाङ जिला के उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार की ओर से अनुदान सहयोग के तहत कुल 39 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे स्कूल और अस्पताल का निर्माण होगा। इस परियोजनाओं के तहत पर्सा जिला के मधुवनी माध्यमिक विद्यालय में 11 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण , कम्पाउंड वॉल निर्माण , सौंदर्यीकरण और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। बारा जिला में बेंगा साह माध्यमिक विद्यालय में 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से नया भवन, छात्रावास और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। धनुषा जिला के बटेश्वर गांव पालिका...