देवरिया, मई 28 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। पीडी आरडी इंटर कॉलेज व आर एस इंटरनेशनल स्कूल रतसिया कोठी में समर कैंप के दौरान बुधवार को विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण संतुलन व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली को प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया। स्कूल परिसर ने निकली साइकिल रैली रामपुर, दर्गेचक, रतसिया, चंदाचक व सुंदरपार गांव में भ्रमण की। इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थियों ने सप्ताह में एक दिन साइकिल से स्कूल आने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि साइकिल चलाना केवल व्यायाम नहीं, यह जीवन की सादगी, अनुशासन और सजगता का प्रतीक है। हर बच्चा न केवल पढ़े, बल्कि स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील नागरिक भी बने। रैली में स्वयं साइकिल चला कर भाग लेने वाले विद्यालय के प्र...