धनबाद, मार्च 2 -- गोविंदपुर। नागरिक समिति व मारवाड़ी युवा मंच की गोविंदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को असर्फी अस्पताल के सहयोग से श्री हरदेवराम पुस्तकालय में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 103 लोगों की जांच की गई एवं उन्हें सलाह दी गई। शिविर की शुरुआत नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल एवं संगठन सचिव आदित्य अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. विशाल मिश्रा व डॉ. जफर ने लोगों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...