रांची, जुलाई 29 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब स्वास्थ्य व्यवस्था में हो रहे सुधार पच नहीं रहे हैं। मरांडी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री डॉ. इरफान ने कहा कि कोरोना काल में जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में गंगा में लाशें तैर रही थीं, तब भाजपा कहां थी? अब जब हम स्वास्थ्य तंत्र को आईसीयू से निकालकर पुनर्जीवित कर रहे हैं, तो इन्हें तकलीफ हो रही है। डॉ. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की न तो समाधान की नीयत है और न ही क्षमता। वे सिर्फ आलोचना के विशेषज्ञ हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की अनदेखी की। भाजपा के शासनकाल में अस्पताल केवल भवन बनकर रह गए थे, इलाज और सुविधा नाम मात्...