पटना, जुलाई 14 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हमलोग प्रारम्भ से ही काम कर रहे हैं, ताकि इलाज के लिए मजबूरी में किसी को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। सीएम ने सोमवार को कंकड़बाग में आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नेत्र अस्पताल के बन जाने से लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके पहले वह जन निजी भागीदारी के तहत बनने वाले इस अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यह नेत्र अस्पताल दिसंबर 2026 तक तैयार हो जाएगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर यह अस्पताल बिहार में स्थापित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष 48 साल पुरानी आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र ...