हजारीबाग, अप्रैल 22 -- बरही प्रतिनिधि। अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 6 सदस्यीय कमेटी ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। स्टेट रिव्यू मिशन जानना चाहती है कि अनुमंडलीय अस्पताल में क्या क्या कमियां हैं। जो जो कमियां हैं उसे राज्य सरकार दूर करेगी। कमेटी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मानव संसाधन की भारी कमी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है।रेडियोलॉजिस्ट एक भी नहीं है। अस्पताल में शुद्ध पेयजल की समस्या है। मरीजों के लिए कुलर की व्यवस्था नहीं है। टीम ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में जो कमियां हैं उससे राज्य सरकार को अवगत कराएगी। राज्य स्तरीय कमेटी का नेतृत्व एस आर एम के नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार कर रहे थे। टीम में डॉ पंकज कुमार के साथ रा...