रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- नानकमत्ता। गोशन स्कूल में आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट एवं सेवा संकल्प की ओर से जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान माहवारी को लेकर विभिन्न भ्रांतियों पर चर्चा की गई। मासिक धर्म एवं स्वास्थ्य संबंधित अन्यर मिथक को दूर करने की जानकारी दी गई। यहां मासिक धर्म, महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई और खान-पान के महत्व के बारे में बताया गया। सुखप्रीत कौर, लवलीन छाबड़ा, पूजा ने महत्वपूर्ण जनकारियां साझा की। यहां प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, अध्यक्षा सरोज जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश काण्डपाल, उप प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...