देवघर, अक्टूबर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। एम्स देवघर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण-02(एनएमएचएस-2)की स्टेज कंसेसस मीटिंग सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड और देशभर में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य रोगों पर चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.प्रतिमा मूर्ति निदेशक निमहांस(बेंगलुरु)ने मानसिक बीमारियों के वैश्विक बोझ और समावेशी मानसिक स्वास्थ्य नीति की आवश्यकता पर बल दिया। एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख अन्वेषक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय ने शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य समर्थन को मजबूत करने की जरुरत पर जोर दिया। निमहांस के राष्ट्रीय प्रमुख अन्वेषक प्रो.डॉ.गिरीश एन राव और प्रो.डॉ.टीएस जयसूर्या ने एनएमएचएस-1 और एनएमएचएस-2 के निष्कर्षों एवं जमीनी चुनौतियों को साझा किया। सहायक प्रोफेसर सीएफएम एवं झार...