फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होगया है। उसने सभी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने शहर के सभी छोटे-बड़े निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को पत्र जारी का एंबुलेंस संख्या, चालक का मोबाइल नंबर और ईएमटी की जानकारी मांगी है। आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयाेग भी किया जाएगा। इसके चलते निजी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों, प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आपातकालीन स्थितियो...