बिजनौर, नवम्बर 1 -- थाना स्योहारा के सहसपुर कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के गुप्त ठिकानों पर अवैध रूप से चल रहे इलाज के कारोबार को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता तुषार कुमार ने डीएम और सीएमओ से मांग की है कि इन तथाकथित डॉक्टरों के ठिकानों पर छापामारी कर कठोर कार्रवाई की जाए। भाजपा कार्यकर्ता तुषार कुमार ने डीएम व सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कस्बा सहसपुर के मोहल्ला अफगानान, राजीपुर रोड पर पिछले कई वर्षों से एक परिवार अपने घर और अन्य स्थानों पर बिना डिग्री व पंजीकरण के चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। तुषार कुमार का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क पिछले 25-30 वर्षों से सक्रिय है और इन लोगों ने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। इन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में एक झूठा शपथपत्र जमा कराया गया, जिसमें ...