मुंगेर, जनवरी 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर जिला में 9 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति करते हुए जिलेवासियों को नववर्ष की सौगात दी है। जिला को मिले 9 सामान्य चिकित्सकों में 3 चिकित्सकों की नियुक्ति अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर में, 01 चिकित्सक की जमालपुर में तथा 5 चिकित्सकों की नियुक्ति तारापुर अनुमंडल अस्पताल में हुई है। सिविल सर्जन डा. राजू कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला को 9 सामान्य चिकित्सक मिले हैं। जिसमें डा. प्रिया वर्मा, डा. रश्मि कुमारी, डा. अंशु कुमार तथा डा. सुरभि प्रिया की नियुक्ति अनुमंडल अस्पताल तारापुर के लिए तथा डॉ अंकित कुमार की नियुक्ति पीएचसी तारापुर के लिए हुई है। वहीं डा. शहला जफर की नियुक्ति पीएचसी जमालपुर के लिए हुई है। जबकि डा.आरती सिन्हा, डा.अंशु शांडिल्य और डा. अमित कुमार की नियुक्ति अनुमंडल ...