खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता आगामी 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर से जिले के विभिन्न क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों के पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता एवं पुरुष स्वयंसेवक घर-घर जाकर पुरुष, महिला तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों की जांच करेंगे। जिससे कुष्ठ रोगियों की पहचान हो सके। इसके लिए कुष्ठ रोगों से जुड़े लक्षण की जांच की जाएगी। अगर लक्षण मिले तो ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी। जिससे समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। कुष्ठ रोगियों क का कैसे करेंगे पहचान: जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि आशा व पुरुष स्वयं सेवक इस अभियान के दौरान घर घर सर्वे के दौरान देखेंगे कि अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर...