लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। उपायुक्त डा ताराचंद ने शनिवार को लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग की योजना और कार्यों की समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य विभाग को वार्षिक कार्य योजना के अनुसार कैलेंडरवार कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रखण्डवार माइक्रोप्लान तैयार करने और सुदूरवर्ती प्रखण्डों के टीबी के मरीजों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग की शुरूआत करने का निर्देश दिया। सहिया,आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और एएनएम को शामिल कर उनको दायित्व सौंपने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सालों भर विशेष दिवसों और अवसरों पर पर कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों को जागरुक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में वर्तमान तक जिले में टीबी पीड़ित मरीजों की पहचान व उनके उपचार के लिए उठाए गए आवश्यक कदम की जानकारी उ...