देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में चयनित 18 कनिष्ठ लिपिकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति हुआ। प्रसारण के बाद लोक सेवा चयन आयोग से चयनित 18 नव नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चयन सेवा कार्य के लिए हुआ है। सभी ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करें तथा हर जरूरतमंद की सेवा में तत्पर रहें। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ जनता की सेवा का अवसर मिला है। सरकार की ओर से सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान करे...