जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के कार्यक्रम की राशि निकासी के लिए प्रखंड स्तर पर बिल क्लर्क की नियुक्ति होगी ताकि, योजना से जुड़े खर्च की निकासी और भुगतान सुगमता से हो सके। इससे प्रखंड के अकाउंट मैनेजर व प्रभारी को बिल क्लर्क बनाने की तैयारी शुरू है। 2 सितंबर को राज्य के अपर मुख्य सचिव ने इस मुद्दे पर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की कार्यकारणी के साथ बैठक की थी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के क्रियान्नवयन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...