देहरादून, मार्च 8 -- देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के प्रमोशन किए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से शनिवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप था कि महानिदेशालय स्तर पर उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि पदोन्नति के प्रस्ताव तैयार करने का काम मिनिस्टिरियल कर्मचारियों का होता है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के प्रमोशन की फाइल प्रस्तुत की गई। लेकिन उसमें दिव्यांग कर्मचारियों को छोड़ दिया गया। 27 फरवरी को फाइल दुबारा प्रस्तुत की गई और अब डीपीसी के बाद पदोन्नति आदेश भी कर दिए गए हैं। उन्होंने मिनिस्टीरियल कर्मचार...