देहरादून, जून 20 -- स्वास्थ्य मंत्री ने डीजी हेल्थ, निदेशक चिकित्सा शिक्षा को दिए निर्देश कहा, बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित कार्मिकों पर होगी सख्त कार्रवाई देहरादून, मुख्य संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डीजी हेल्थ और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को सख्ती के साथ व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू कराने के निर्देश दिए। साफ किया कि बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने डीजी हेल्थ और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को प्रदेश भर के सभी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश भर के जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों, संयुक्त चिकित...