रुडकी, सितम्बर 18 -- बहालपुरी के युवक से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के ही व्यक्ति ने ढाई लाख रुपये ठग लिए। एक साल बाद भी नौकरी न लगने पर पीड़ित ने रकम लौटने को कहा तो आरोपी ने उसे धमकी दी। पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। रायसी पुलिस चौकी के बहालपुरी गांव निवासी सूरजा सिंह ने लक्सर एसीजीएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसके बेटे गौरव कुमार ने डी फार्मा डिप्लोमा किया है। पिछले साल गांव का राजू उर्फ मंत्री उनके घर आया था। उसने बताया कि वह हरिद्वार के एक पूर्व सीएमओ के लक्सर स्थित घर में काफी समय से काम कर रहा है। इस नाते सीएमओ कार्यालय में उसकी अच्छी जान पहचान है। वहां फार्मासिस्ट की भर्ती चल रही है। कहा कि ढाई लाख रुपये में वह गौरव को फार्मासिस्ट पद पर नौकरी दि...