बरेली, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 17 नवनियुक्त कनिष्ठ लिपिकों को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लखनऊ में हुए वितरण समारोह के सजीव प्रसारण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक राघवेंद्र शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (एफ/आर) संतोष कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, अपर शोध अधिकारी अजय पाल सिंह गंगवार, विक्रम सिंह, डीसीपीएमओ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...