हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी यानि डीआईओ के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए लगभग पांच लाख रुपये के डीजल की चोरी हो गई। मामला तब खुला जब बिल वाउचर सीएमओ कार्यालय में अटक गए और पैट्रोल पंप संचालक ने वहां पहुंचकर अधिकारियों पर भुगतान के लिए दबाव डाला। सीएमओ ने अब इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है। नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत रूटीन इम्यूनाइजेशन (आरआई) का कार्य किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत पांच साल तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को 12 तरह की गंभीर बामीरियों से बचाव के लिए वक्सीन लगाई जाती हैं। इन वैक्सीन को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए जिला अस्पताल परिसर में ही जनपदीय शीत श्रृंखला कक्ष(कोल्ड चेन) बना है। यहां हर समय विद्युत आपूर्ति के लिए जेनरेटर भी लगा है। इसी जेनरेटर व वैक्...