बुलंदशहर, मई 10 -- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर माकड्रिल के बीच जहां पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी तरह की इमरजेंसी स्थिति को लेकर सभी विभाग तैयारी कर रहे हैं। अब डाक्टरों और स्टाफ के अवकाश पर रोक लगा दी है। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि सीएचसी स्तर पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ ही डाक्टर व स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए हैं। डाक्टरों व स्टाफ को मुख्यालय न छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। बिना उचित कारण बताए कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इमरजेंसी में डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात रखा गया है। साथ ही सीएचसी अधीक्षकों को एंबुलेंस सेवा के जिला समन्वयक से संपर्क बनाए रखें। शासन से इस संबंध में कोई पत्र नहीं आया है, लेकिन बिना किसी कारण बताए छुट्टी नहीं मिलेगी।

हिंदी...