देहरादून, नवम्बर 10 -- फोटो देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग महासंघ के संरक्षक महिपाल और प्रदेश अध्यक्ष अंकित भट्ट की अगुवाई में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा से मिला। भट्ट ने कहा कि गवर्निंग बॉडी का गठन बेहद जरूरी है। इसके गठन से नर्सिंग भर्ती में फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर कर योग्य अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने का मौका मिल पाएगा। कहा कि किसी भी कीमत पर फर्जी अभ्यर्थियों को नौकरी में नहीं आने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...