बस्ती, मई 19 -- बस्ती, हिटी। स्वास्थ्य महकमा में गड़बड़झाला की फेहरिस्त लंबी है। अब जब धीरे-धीरे परत साफ हो रही तो करिदों के कारनामें भी बाहर निकल रहे। एक ही रात ढाई करोड़ रुपये की खरीदारी मामले में हुई शिकायत के पांच बिंदुओं में से एक को छोड़ चार महत्वपूर्ण अभिलेख जांच टीम को नहीं मिले हैं। इस कारण जांच टीम कार्य आर्डर, भुगतान और वितरण से संबंधित जांच पूरा नहीं कर पाई और रिपोर्ट को फाइल कर दिया। दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच एनएचएम के तहत विभिन्न मदों में उपलब्ध बजट ताबड़तोड़ खपा दिए गए। दिशा की बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने शिकायत किया। जिसके बाद डीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई। सीडीओ की अध्यक्षता में चार अधिकारियों को पांच बिंदुओं पर जांच करना था। इसकी भनक लगते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए और चार बिंदुओं से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलो...