चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। पर्व त्योहार के सीजन में वेतन नहीं मिलने से आउटसोर्सिंग कर्मियों को आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के करीब 15 से अधिक पीएचसी और सीएचसी सहित चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत करीब पांच सौ से अधिक आउट सोर्सिंग कर्मियों में सफाई कर्मियों को चार माह और तकनीशियन विभाग में कार्यरत जैसे लैब तकनीकिशियन, फर्मासिस्ट सहित अन्य कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। झारखंड राज्य आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरबिंद लोहार ने कहा कि पर्व त्योहार के माह में वेतन नहीं मिलने से आउट सोर्सिंग कर्मियों को आर्थिक परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ...