गिरडीह, मार्च 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उनके मासिक वेतन और इपीएफ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर पहले भी आंदोलन किए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इसको लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जे एल के एम) ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का फैसला किया है। जे एल के एम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह में काम करनेवाली आउटसोर्सिंग कंपनी डिटेक्टिव फोर्स प्रा. लि. द्वारा कर्मचारियों के वेतन में कटौती और इपीएफ में गड़बड़ी की जा रही है। इस समस्या को लेकर 18 जनवरी 2025 को ही पार्टी द्वारा गिरिडीह के उपायुक्त, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञा...