एटा, जून 25 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की गई। स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं समस्याओं की समीक्षा की गई। डीएम प्रेम रंनज सिंह ने इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधनों, टीकाकरण की प्रगति, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, एनसीडी स्क्रीनिंग आदि का हाल देखा। डीएम ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे-पेयजल, शौचालय, बिजली, साफ-सफाई एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों में स्टाफ की उपस्थिति नियमित रूप से जांची जाए। अनुपस्थित पाए जाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्टाफ की वीएचएनडी ...