बदायूं, जुलाई 10 -- स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या अधिकारियों की लापरवाही जिससे नगर सहित देहात इलाके में झोलाछाप डाक्टरों की बाढ़ सी आ गयी है। यह झोलाछाप चांदी काट रहे हैं। इनकी संख्या नगर सहित इलाके में दर्जनों में न होकर सैकड़ों में हो गयी है। जगह-जगह खुली इनकी दुकानों पर मरीजों का इलाज के नाम पर मोटी रकम बसूली जा रही है और प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं। नगर सहित देहात इलाके के ग्राम आजमगंज मड़िया, दरावनगर, फकीराबाद, बिहारी गौंटिया, अहरुइया, बनगढ़, युसुफनगर, सिगोई, कैली, इमलिया दुगरैया, कासिमपुर, हुसैनपुर, पड़ौलिया, बनेई, लाही फरीदपुर, ललेई, बनेई, मोंगर, गरुइया, कल्लिया काजमपुर, हरिनाथपुर, समेत दर्जनों गांव में सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप मरीजों की जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे हैं। इनके यहां किसी भी रोग से पीड़ित कोई...