बरेली, जून 3 -- सात दिन तक ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा अभियान, 21 से 35 आयुवर्ग पर होगा फोकस सहमति देने वाले युवाओं का ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर और फोटो के साथ रखा जाएगा रिकार्ड बरेली, वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग युवा रक्तदाताओं की डायरेक्टरी बनाएगा जो मुश्किल समय में खून देकर मरीजों की जान बचाएंगे। आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विभाग ने यह पहल की है। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवा रक्तदाताओं की जानकारी जुटाना है। इसमें विशेष ध्यान ऐसे रक्तदाताओं पर केंद्रित किया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 35 साल है और जो लंबे समय तक नियमित रक्तदान कर सकें। इस डायरेक्टरी का फायदा यह होगा कि निगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं का विवरण विभाग के पास उपलब्ध होगा। ब्लड बैंकों में खून की कमी की समस्या लगातार बनी हुई है। ...