बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कुत्तों और बंदरों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के चलते एंटी रैबीज वैक्सीन और एंटी रैबीज सीरम की खपत लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्टॉक के लिए 100 एंटी रैबीज सीरम की डिमांड शासन को भेजी है। जिला अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में कुत्तों-बंदरों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 200 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि गंभीर मामलों में 8 से 10 मरीजों को एंटी रैबीज सीरम दिया जा रहा है। इससे उपलब्ध स्टॉक तेजी से समाप्त हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बंदरों और आवारा कुत्तों के हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों से भी रोजाना लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई मामलों में घाव गहरे ह...