शामली, जून 1 -- कोरोना की सुरसुराहट के बीच स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को शामली जिला संयुक्त चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें संभावित संक्रमण की स्थिति में तैयारियों को परखा गया। इस दौरान जिला अस्पताल में लगे चार ऑक्सीजन प्लांट में बनने वाली ऑक्सीजन और उसकी खपत की भी जानकारी ली गई। साथ की जिला अस्पताल में 12 बैंड का कोरोना वार्ड भी बना दिया गया है। शनिवार को कोरोना महामारी की सुरसुराहट के बाद सीएमओ डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. अश्वनी कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभावित संक्रमण की स्थिति में तैयारियों को परखा। उन्होने जिला अस्पताल में लगे 960 व 333 केपिसिटी के ऑक्सी...