धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डॉग बाइट (कुत्ता काटने से घायल) के मरीजों के लिए राहत भरी खबर। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 100 वाइल एआरवी दी है। इससे एक-दो दिन मरीजों को यहां एआरवी सेंटर में निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एआरवी की किल्लत बनी हुई है। नतीजा निशुल्क वैक्सीन की उम्मीद पर यहां आनेवाले डॉग बाइट के मरीजों को निराश होना पड़ रहा है। उन्हें अपने पैसे से वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ रही है। या फिर सदर अस्पताल जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वैक्सीन खरीद की प्रक्रिया चल रही है। इधर वैक्सीन की किल्लत और मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सिविल सर्जन स...