संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चल रहा है। फर्जी तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक छह अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई हुई है। अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस जारी की जा रही है। जिले में 55 अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं। इन अल्ट्रासाउंड केंद्रों में तीन का लाइसेंस पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। पीसीपीएनडीटी एक्ट की बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों का लाइसेंस समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा तीन अल्ट्रासाउंड केंद्र का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। तीन तीनों केंद्रों के मशीन का मालिकाना हक अभी उसी केन्द्र संचालक के पास है। केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे तो दुबारा इस केन्द्र पर अ...