संभल, अक्टूबर 31 -- रजपुरा क्षेत्र के गांव पतेई नासिर में एक महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई। गुरुवार को विभाग द्वारा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 132 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनमें से 29 लोगों के मलेरिया की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में 1 व्यक्ति मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। शिविर के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू और जलजनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद मौसम बदलने के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को सलाह दी कि घर के आसपास पानी न रुकने दें, खुले में रखे बर्तनों को ढककर रखें और मच्छरदानी का नियमित उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने पूरी ब...