चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- डांगोवापोसी रेलवे कालोनी के लगभग दो दर्जन दुकानों होटलों एवं खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वाले ठेले कुमचों में स्वास्थ्य विभाग ने आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से औचक छापेमारी की। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुमीत कुमार राय ने तीन दुकानों में ग्रीन मटर, दुध और कोल्ड्रींक को उपयोग की अवधि समाप्त हो गया पाया। उन्होंने दुकानदारों एवं होटलों के संचालकों को स्वच्छता का ध्यान रखने चेतावनी दी है वहीं अगली बार त्रूटि पाए जाने पर कानूनी कार्यवाई की जाने की चेतावनी दी है। विभाग की ओर से दुकानों में उपयोग होने वाले तेल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच की। इस अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सागर सुत्रधार, हेड कंस्टेबल ए के साहू,जीआरपी के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार नायक, कंस्टेबल विमलेश कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्...