गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बाहिलपार में एक मासूम की झोलाछाप के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद सोमवार को मौत हो गई। उसके बाद स्वास्थ्य महकमें की नींद टूटी। सीएचसी ठर्रापार पाली अधीक्षक डॉ. सतीश सिंह के नेतृत्व स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में मेडिकल स्टोर्स का दस्तावेज व स्पष्टीकरण पेश करने की मांग की है। अगर स्पष्टीकरण पेश नहीं किया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उधर, मासूम के परिजन सोमवार बगैर थाने पर तहरीर दिए शव लेकर चले गए। सहजनवा क्षेत्र के बाहिलपार निवासी चंद्रिका बेलदार की भतीजी नीतू पति रिंकू के साथ इकलौते बेटे पारस के सिर में गिल्टी का उपचार कराने पहुंची थी। झोलाछाप ने दावा किया था कि वह 10 हजार में मासूम के सिर में गिल्टी का ऑपरेशन कर उसे ठी...