किशनगंज, मई 18 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम एवं नि:शुल्क जांच अभियान चलाया गया। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है, ताकि लोग समय रहते जांच कराएं, सावधानी बरतें और गंभीर परिणामों से बच सकें। उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन आज वैश्विक स्तर पर एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति की धमनियों में रक्त का दबाव सामान्य सीमा से अधिक हो जाता है। शुरुआत में यह रोग कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाता, लेकिन अंदर ही अंदर शरीर को नुकसान पहुंचाता रहता है। यही कारण है कि इसे साइलेंट किलर कहा जाता है। दुनियाभर में लाखों लोग इस रोग से प्रभा...