संभल, नवम्बर 19 -- जुनावई। विकासखंड के गांव जलालपुर में बुखार से युवक की मौत की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने तत्काल गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर 112 मरीजों का उपचार किया। रविवार को बुखार से पीड़ित युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के 28 वर्षीय शमी मोहम्मद पुत्र नौशे अली बीते कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे। परिजनों के अनुसार, युवक के प्लेटलेट्स लगातार गिरने पर उसे अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डेंगू बुखार बताया गया। हालांकि उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए गांव में मेडिकल टीम भेजी। चिकित्सा अधीक्ष...