मेरठ, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि टीम किसी भी हवाई हमले में सुरक्षा, घायलों का समय पर उचित उपचार, समय से अस्पताल में भर्ती करने समेत पूरी निगरानी रखेगी। इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। टीम में डॉक्टर, सर्जन, फार्मासिस्ट नर्स, वार्ड ब्वॉय से लेकर चालक को शामिल किया गया है। किसी भी हमले की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचेगी। 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, किठौर अस्पताल समेत जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी समेत निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। चिकित्सालय में तैनात प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे इमरजेंसी सेवा में उपलब्ध ...